माँ महागौरी पूजा विधि | Maa Mahagauri Puja Vidhi

माँ महागौरी पूजा विधि | Maa Mahagauri Puja Vidhi

🙏 आरती संग्रह 🙏




माँ महागौरी पूजा विधि | Maa Mahagauri Puja Vidhi

माँ महागौरी पूजा विधि | Maa Mahagauri Puja Vidhi

॥ नवरात्रि के आठवें दिन (माँ महागौरी की पूजा विधि) ॥

नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है । पूजा के लिए स्नान कर साफ वस्त्र पहनें, मां की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं, फिर रोली, चंदन, अक्षत, धूप और पीत वस्त्र अर्पित करें । मां को सफेद फूलों का श्रृंगार करें और सफेद मिष्ठान का भोग लगाएं। अंत में, "या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।" मंत्र का जाप करें, आरती गाएं और प्रसाद बांटें ।

॥ स्नान और संकल्प: ॥

सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, साफ वस्त्र धारण करें और मां महागौरी की पूजा का संकल्प लें.

॥ शुद्धिकरण: ॥

पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें ।

॥ प्रतिमा स्थापना: ॥

मां महागौरी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें ।

॥ अभिषेक: ॥

मां की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं ।

॥ श्रृंगार और भोग: ॥

मां को सफेद वस्त्र, सफेद फूल, रोली, चंदन, कुमकुम और अक्षत अर्पित करें। सफेद मिष्ठान और पंचमेवा का भोग लगाएं ।

॥ मंत्र जाप: ॥

मां महागौरी के मंत्रों का जाप करें ।


॥ आरती और प्रसाद: ॥

मां की आरती गाएं और प्रसाद परिवार के सदस्यों के बीच बांटें ।

॥ कन्या पूजन: ॥

अष्टमी के दिन नौ कन्याओं को देवी का रूप मानकर उनकी पूजा करें, उन्हें भोजन कराएं और उपहार देकर विदा करें ।

॥ भोग: ॥

सफेद मिष्ठान, पंचमेवा और फल का भोग लगाएं ।

॥ अन्य सामग्री: ॥

रोली, चंदन, अक्षत, धूप, पीले फूल, और घी का दीपक जलाएं ।

॥ विवरण ॥

हिन्दु पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी शैलपुत्री सोलह वर्ष की आयु में अत्यन्त रूपवती थीं तथा उनका वर्ण अत्यधिक श्वेत एवं धवल था । उनके अत्यधिक गौर वर्ण के कारण उन्हें देवी महागौरी के नाम से जाना जाने लगा । मान्यताओं के अनुसार, राहु ग्रह को देवी महागौरी शासित करती हैं । देवी महागौरी एवं देवी शैलपुत्री दोनों का वाहन बैल है तथा इसी कारण से उन्हें वृषारूढ़ा के नाम से भी जाना जाता है । देवी महागौरी को चतुर्भुज रूप में दर्शाया गया है । वह अपने एक दाहिने हाथ में त्रिशूल धारण करती हैं तथा दूसरे दाहिने हाथ को अभय मुद्रा में रखती हैं । वह एक बायें हाथ में डमरू धारण करती हैं तथा दूसरे बायें हाथ को वर मुद्रा में रखती हैं । देवी महागौरी के गौर वर्ण के कारण उनकी तुलना शंख, चन्द्रमा तथा कुन्द के श्वेत पुष्प द्वारा की जाती है । वह मात्र श्वेत वस्त्र धारण करती हैं तथा इसी कारण उन्हें श्वेताम्बरधरा के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है ।

॥ प्रिय पुष्प ॥

रात की रानी ॥

॥ मन्त्र ॥

ॐ देवी महागौर्यै नमः ॥

॥ प्रार्थना ॥

श्वेते वृषेसमारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः ।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा ॥

॥ स्तुति ॥

या देवी सर्वभूतेषु माँ महागौरी रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥

॥ ध्यानम् ॥

वन्दे वाञ्छित कामार्थे चन्द्रार्धकृतशेखराम् ।
सिंहारूढा चतुर्भुजा महागौरी यशस्विनीम् ॥

पूर्णन्दु निभाम् गौरी सोमचक्रस्थिताम् अष्टमम् महागौरी त्रिनेत्राम् ।
वराभीतिकरां त्रिशूल डमरूधरां महागौरी भजेम् ॥

पटाम्बर परिधानां मृदुहास्या नानालङ्कार भूषिताम् ।
मञ्जीर, हार, केयूर, किङ्किणि, रत्नकुण्डल मण्डिताम् ॥

प्रफुल्ल वन्दना पल्लवाधरां कान्त कपोलाम् त्रैलोक्य मोहनम् ।
कमनीयां लावण्यां मृणालां चन्दन गन्धलिप्ताम् ॥

॥ स्तोत्रम् ॥

सर्वसङ्कट हन्त्री त्वंहि धन ऐश्वर्य प्रदायनीम् ।
ज्ञानदा चतुर्वेदमयी महागौरी प्रणमाम्यहम् ॥

सुख शान्तिदात्री धन धान्य प्रदायनीम् ।
डमरूवाद्य प्रिया अद्या महागौरी प्रणमाम्यहम् ॥

त्रैलोक्यमङ्गल त्वंहि तापत्रय हारिणीम् ।
वददम् चैतन्यमयी महागौरी प्रणमाम्यहम् ॥

॥ कवचम् ॥

ॐकारः पातु शीर्षो माँ, हीं बीजम् माँ, हृदयो ।
क्लीं बीजम् सदापातु नभो गृहो च पादयो ॥

ललाटम् कर्णो हुं बीजम् पातु महागौरी माँ नेत्रम् घ्राणो ।
कपोत चिबुको फट् पातु स्वाहा माँ सर्ववदनो ॥

॥ आरती ॥

जय महागौरी जगत की माया। जय उमा भवानी जय महामाया ॥
हरिद्वार कनखल के पासा। महागौरी तेरा वहा निवासा ॥

चन्द्रकली और ममता अम्बे। जय शक्ति जय जय माँ जगदम्बे ॥
भीमा देवी विमला माता। कौशिक देवी जग विख्यता ॥

हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा। महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा ॥
सती (सत) हवन कुण्ड में था जलाया। उसी धुयें ने रूप काली बनाया ॥

बना धर्म सिंह जो सवारी में आया। तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया ॥
तभी माँ ने महागौरी नाम पाया। शरण आने वाले का संकट मिटाया ॥

शनिवार को तेरी पूजा जो करता। माँ बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता ॥
भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो। महागौरी माँ तेरी हरदम ही जय हो॥

🔊 विकल्प 1: Voice Prompts 🔊

Status: Ready

Note: This voice prompts is dependent on your system or Mobile if voice prompts not running so please voice prompts enable on your Divice settings. here Text alignment and Text positio is change if play voice prompts.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!